AIIMS अस्पताल

अभी AIIMS अस्पताल के पास से गुजर रहा था थोड़ी थोड़ी ठण्ड भी लग रही थी जैसे में अस्पताल के गेट के पास पंहुचा देखा बहुत सारे लोग मेट्रो के गेट, सौचालय, और जहाँ भी जगह मिला वहाँ बैठे और लेटे हुऐ हैं ये वो लोग थे जो अपना और अपनों का इलाज करने दूर दराज गाओं और सहर से आते हैं और पहले चेकउप के बाद अगले चेकउप का की तारीख दो या तीन महीने बाद आती हैं क्यों की इनके पास न तो पैसा हैं प्राइवेट अस्पताल में जाने का और न ही उतनी पहुंच हैं की डॉक्टर से जल्दी समय ले कर अपना इलाज करा लें और इसी इंतज़ार में जिसे जहाँ जगह मिली वही दिन काट रहा हैं। और मेरा एक वादा ये भी हैं की मैं कभी AIIMS अस्पताल में नहीं जाऊंगा न अपने और अपनों के इलाज के लिए। शयद मेरा नंबर किसी बाहर ठण्ड में बैठे उस इंसान के काम आ जाये जो जल्दी अपना इलाज करा के घर वापस जाये।

Comments