अली

अली है ओला कैब का ड्राइवर ! मुझे फरीदाबाद जाना था तो मैंने कैब बुक किया तब अली आया ! अली कानपूर का रहने वाला है! इसकी दो साल की बेटी है जिसे वो हमदर्द के स्कूल में पढ़ाना चाहता हैं अली खुद बारहवीं तक पढ़ा हैं और इस की वाइफ एम ए पास हैं ! अली को एक दिन अपने घर कानपूर वापस जाना हैं वो कहता है सड़को पे आदमी से ज्यादा गाड़िया बढ़ती जा रही हैं यहाँ बस काम करो और सो जाओ थक हार के लेकिन मैं यहाँ तब तक हूँ जबतक मेरी बेटी अच्छे से पढ़ नहीं जाती मुझे उसे अच्छा पढ़ाना हैं ! आते वकत मैंने अली को कुछ पैसे दिए की अपनी बेटी को मेरे तरफ से एक ड्रॉइंग बुक देना जिसमे वो अपने सपनो का रंग भर सके !

Comments