वर्ल्ड रेडियो डे

वर्ल्ड रेडियो डे था उस दिन कुछ लिख नहीं पाया पर सोचा था लिखूंगा ...
- हमने काफी साल पापड़ बेलने के बाद अपने शहर छपरा में रेडियो स्टेशन शुरू किया और भारत का पहला कम्युनिटी रेडियो स्टेशन था जो नौव घंटे के प्रसारण से शुरू हुआ और ये काफी बड़ी उपलब्धि थी हमारे लिए और छपरा के लिए। 
हमारे रेडियो स्टेशन में एक आर जे हैं जिसका नाम विक्रम हैं जो छपरा अपडेट नाम से शो करता हैं जिसमे वो हर दिन एक मोटिवेशनल कहानी सुनाता हैं और ये शो काफी लोग सुनते हैं ऐसे ही सुनने वाला एक श्रोता हैं जो देख नहीं सकता हैं और उसे विक्रम का शो सुनना काफी पसंद था उसे लगता है विक्रम की सुनाई कहानिया उस का मनोबल बढाती हैं और ये एहसास दिलाती है की वो भी औरो की तरह बहुत कुछ कर सकता हैं और ऐसे ही एक दिन वो विक्रम को ढूंढता हुआ रेडियो स्टेशन आ गया और उस ने कहा मुझसे रहा नहीं गया आवाज़ तो मैं सुन लेता था पर मिलने की इक्क्षा थी उस ने बताया आप जो कहानी सुनाते हैं अपने शो में उसे सुन के हमे काफी हिम्मत मिलती हैं। ऐसी बहुत सारी बातें है जो सुकून देती हैं

Comments