हमे आदत हो चुकी है




हमे आदत हो चुकी है
सलाह देने की ।

हमे आदत हो चुकी है
सिर्फ अपना देखने की ।

हमे आदत हो चुकी है
अपना इलज़ाम दुसरो पे डालने की ।

हमे आदत हो चुकी है
बकैती करने की ।

हमे आदत हो चुकी है
हर इलज़ाम सरकार के सिर मढने की ।

हमे आदत हो चुकी है
कुछ गलत होते देख चुप रहने की ।

हमे आदत हो चुकी है
अपना दरवाजा बंद कर के सो जाने की ।

हमे आदत हो चुकी है
घरियाली आंसू बहाने की।

हमे आदत हो चुकी है
जानवरों से ज्यादा प्यार और अपनों से दूर जाने की ।

हमे आदत हो चुकी है
हमे आदत है खुद से भागने की ।

हमे आदत हो चुकी है
सब कुछ भुला देने की ।


Comments