जनता का दिल हमेशा बहुत बड़ा होता हैं।

नया नया कुरता पायजामा और चस्मा लगाये वो सज्जन बहुत परेशान दिख रहे थे और मोबाइल फ़ोन पे भोजपुरी में किसी से बात कर रहे थे शयद वो जिससे मिलने आये हो वो मिल नहीं पा रहा हो। मैंने भी पूछ लिया " कोई के इंतज़ार करा तानी का ? " वो मेरा घर पूछ बैठे फिर बातें होने लगी उन्होंने बताया की फलाना नेता के साथ हम पूरा इलेक्शन में घूमे हैं उनको अपने बाइक पे बिठा के गाओं गाओं घुमाया हैं भाई जैसा बोलते थे हमको एक तो ऐसे ही वहां से हरने वाले थे पर लहर में जीत गए। जब से रिजल्ट आया है मिल नहीं पाया हूँ उनसे जिस मोबाइल पे बात होती थी वो अब कोई और उठता हैं और मिलने के नाम पे कहता हैं अपना नाम लिखवा दीजिये हम बता देंगे। बताइये हम उनके लिए जान लगा दिए अपने घर पे रोज ५० , १०० लोगो का खाना बनवाते थे आज हमसे नाम लिखवाने को बोल रहा हैं। बताएँगे साले को..... मैंने कहा अब वो ५ साल बाद आये गा और आप फिर उस के लिए यही सब करियेगा जो इस बार किया हैं अगली बार स्कार्पियो पे घुमाइए गा और खाना चाय सब फ्री। क्युकी उस की आदत हैं वेश बदल बदल के आते रहने की वो आयेगा मीठी मीठी बातें करेगा लम्बे वादे करेगा आपके कंधे पे हाथ रख के कहेगा ये हमारे बड़े भाई जैसे हैं और आप खुश सीना चौड़ा फिर आप सब भूल जाएंगे क्युकी आप के पास दिल बहुत बड़ा हैं और जनता का दिल हमेशा बहुत बड़ा होता हैं।

Comments